Friday, December 21, 2018

સામાન્ય વિજ્ઞાન

1. मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
*-- पैरों में*

2. दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
*-- कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस*

3. रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
*-- प्लेटलेट्स [Platelets]*

4 मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
*-- फ्रेनोलाॅजी [Phrenology]*

5. श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
*-- नाइट्रोजन*

6. जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
*-- साइकस*

7. मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
*-- जल में मरकरी के प्रदूषण से*

8. मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
*-- डर्मेटोलाॅजी [Dermatologist]*

9. कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
*-- एण्टोमोलाॅजी [Entomology]*

10. पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ??
*Ans - यकृत [Liver]*

11. दुग्ध को पचाने वाला एन्जाइम [Milk Enzyme] कौन होता है ?
*-- रेनिन [Renin]*

12. मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
*-- तिल्ली [Spleen]*

13. शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
*-- आॅक्सीजन का परिवहन*

14. हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
*-- लोहा*

15. मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
*-- हिपेरिन [Hiperin]*

16. रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
*-- लिम्फोसाइट [Lymphocytes]*

17. लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
*-- प्लीहा को*

18. क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
*-- पाइरूविक अम्ल [Pyruvic Acid]*
19. मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
*-- यकृत*

20. रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
*-- वृक्कों में*

21. श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
*--  माइट्रोकाॅण्ड्रिया [Mitochondrial]*