Friday, December 21, 2018

સામાન્ય જ્ઞાન

1. गणतंत्र दिवस 2018 पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक दिए गये
*-- 795*

2. आसियान का मुख्यालय कहाँ है
*-- जकार्ता*

3. राजनाथ सिंह ने प्रथम संस्कृत केंद्र की घोषणा कहाँ की
*-- अहमदाबाद (गुजरात)*

4. 23वें शीतकालीन ओलम्पिक खेल कहाँ हुए हैं
*-- प्योंग चांग*

5. 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कहाँ पर किया गया?
*-- नई दिल्ली में (14-27 नवंबर,2017)*

6. डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए प्रारंभ की गई योजना कौन सी है
*-- दीनदयाल स्पर्श योजना (3 नवंबर,2017)*

7. कपड़ा मंत्रालय और विधुत मंत्रालय की साझेदारी वाली नई पहल का क्या नाम है
*-- साथी*

8. 100% LED लाइट वाला रेलवे जॉन है
*-- दक्षिण मध्य रेलवे*

9. भारत का पहला ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कहाँ पर स्थापित किया गया
*-- नई दिल्ली में*

10. कांडला बंदरगाह का परिवर्तित नाम क्या है
*-- दीनदयाल बंदरगाह*

11. स्वछ सर्वेक्षण,2018 का शुभारंभ कब किया गया
*-- 4 जनवरी, 2018 (कुल 4041 शहरों में)*

12. संकल्प पर्व के रूप में कब मनाया गया
*-- 15 अगस्त,2017*

13. दरवाजा बंद अभियान से कौन से अभिनेता और अभिनेत्री जुड़े हैं
*-- अभिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा*

14. भारत का खुले में शौच से मुक्त होने वाला पहला राज्य कौन सा है
*-- सिक्किम*

15. सिक्किम का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया
*-- ए आर रहमान*

16. पहले स्वच्छ सर्वेक्षण (2016) का विजेता शहर
*-- मैसूर*

17. दूसरे स्वच्छ सर्वेक्षण (2017) का विजेता शहर
*-- इंदौर*

18. रोड़ो डेडर उद्यान का शुभारंभ कहा किया गया
*-- अरुणाचल प्रदेश*

19. पहले ऑनलाइन रेडियो का नाम क्या है
*-- रेडियो उमंग*

20. पुर्णतः महिलाओं से संचालित रेलवे स्टेशन
*-- माटुंगा*

21. ग्रैंड कालर ऑफ़ द स्टेट ऑफ़ फिलिस्तीन से किसे नवाजा गया
*-- नरेन्द्र मोदी*

22. समलैंगिक विवाह को समाप्त करने वाला पहला राष्ट्र
*-- बरमूडा (राजधानी – हेमिल्टन)*

23. 200 ODI विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला
*-- झूलन गोस्वामी (नादिया एक्सप्रेस)*

24. भारतीय नौसेना की तीसरी स्कोर्पियन वर्ग की पनडुब्बी
*-- आईएनएस करंज आईएनएस करंज ELA*

25. समुदाय विशेष की कहानियों के लिए गूगल ने कौन सा एप शुरू किया है
*-- बुलेटिन*

26. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है
*-- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान*

27. आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया
*-- 25 जनवरी 2018*

28. वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है
*-- ओम प्रकाश रावत*

29. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे
*-- सुकुमार सेन*

30. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया गया
*-- 24 जनवरी 2018*

31. राष्ट्रीय कन्या दिवस कब मनाया गया
*-- 24 जनवरी 2018*

32. ISRO के नए अध्यक्ष कौन बने हैं
*-- के सिवान*

33. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के नए अध्यक्ष कौन बने हैं
*-- एस सोम नाथ*

34. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम कहाँ संपन्न हुआ है
*-- दावोस (स्विट्ज़रलैंड)*

35. हाल ही में यूरोप की सांस्कृतिक राजधानी किसे बनाया गया है
*-- बालेटा*

36. भारत का पहला कचरा महोत्सव कहाँ संपन्न हुआ है
*-- छत्तीसगढ़*

37. नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) के नए डीजी कौन बने हैं
*-- सुदीप लखटकिया*

38. हाल ही में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ कहाँ किया गया है
*-- कराईकल*

39. मध्य प्रदेश की नई राज्यपाल कौन बनी हैं
*-- आनंदी बेन पटेल*

40. हाल ही में दृष्टि बाधित वर्ल्ड कप किस देश ने जीता है
*-- भारत*