Monday, February 11, 2019

સામાન્ય માહિતી

1. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर जितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है-
*--25,000 रुपये प्रति माह*

2. हाल ही में जिस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं-
*-- दिल्ली सरकार*

3. आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दी है-
*-- 1.6 लाख रुपये*

4. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जिस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी-
*-- अटल बिहारी वाजपेयी*

5. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ जितने पायदान पर पहुंच गया-
*-- 36वें*

6. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन्हें हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है -
*-- डेविड मल्पस*

7. वह स्थान जहां परमाणु टेक-2019 सम्मेलन आयोजित किया गया –
*-- नई दिल्ली*

8. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इतनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा -
*-- दो हेक्टेयर अथवा इससे कम*

9. उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए आवंटित राशि है –
*-- 3000 करोड़ रुपये*

10. वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शहरों में कान्हा गोशाला के लिए इतने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई –
*-- 200 करोड़ रुपये*

11.  वह राज्य जिसके द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है –
*-- असम*

12.  केंद्र सरकार द्वारा पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से लाया गया विधेयक है -
*-- अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक 2018*

13. सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 के अनुसार पायरेसी और कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने पर इतने साल की सज़ा हो सकती है –
*-- तीन साल*

14. वह स्थान जहां हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है –
*-- नई दिल्ली*

15. वह राज्य जिसने हाल ही में कालिया छात्रवृत्ति योजना-2019 शुरू की है –
*-- ओडिशा*

16.  वह राजनेता जिसने हाल ही में बाढ़ में लोगों को बचाने वाले केरल के मछुआरों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है –
*-- शशि थरूर*

17.  गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में इतना प्रतिशत की कटौती की है –
*-- 0.25%*

18. वह टीम जिसने वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है – विदर्भ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महिलाओं के वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है –
*-- महाराष्ट्र सरकार*

19. इन्हें हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है -
*-- प्रदीप सिंह खरोला*

20.  वह राज्य सरकार जिसने वर्ष 1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है-
*-- उत्तर प्रदेश सरकार*

21. रूस के अनुसार वर्ष 2021 तक सतह से लक्ष्य भेदने में सक्षम जितने नए मिसाइल सिस्टम लॉन्च करने की योजना है-
*-- दो*

22. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'एस्मा' कानून लागू करते हुए अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर 6 महीने तक रोक लगा दी है-
*-- उत्तर प्रदेश सरकार*

23.  नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल जितने सीवरेज आधारभूत ढांचे संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-
*-- 136*

24.  पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है-
*-- भारत*

25.  इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये 40वें संचार उपग्रह का नाम है -
*-- जीसैट-31*