Friday, December 27, 2019

जनरल सवाल

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्‍मा की संज्ञा दी गई है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना को ।

प्रश्‍न 2- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना या उद्देशिका किन शब्‍दों से शुरू होती है।
उत्‍तर - हम, भारत के लोग ।

प्रश्‍न 3- संविधान निर्माताओं ने सबसे अधिक ध्‍यान किस पर दिया है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना पर ।

प्रश्‍न 4- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में प्रथम संशोधन कब हुआ ।
उत्‍तर - 1976 ई. ।

प्रश्‍न 5- संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत किस प्रकार का राष्‍ट्र है।
उत्‍तर - धर्मनिरपेक्ष राष्‍ट्र ।

प्रश्‍न 6- भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्‍ट्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नही करता है।

प्रश्‍न 7- 42वें संशोधन द्वारा प्रस्‍तावना में कौन से शब्‍द बढ़ाए गए ।
उत्‍तर - समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता ।

प्रश्‍न 8- भारत एक गणतन्‍त्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - भारत में वंशानुगत शासक नही है।

प्रश्‍न 9- भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत के शासन की शक्त्‍िा किसके पास है।
उत्‍तर - जनता के पास ।

प्रश्‍न 10- संविधान की प्रस्‍तावना का वह प्रावधान जो सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है। क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - प्रजातन्‍त्र ।

प्रश्‍न 11- भारतीय संविधान का स्‍वरूप कैसा है।
उत्‍तर - संरचना में संघानात्‍मक ।

प्रश्‍न 12- भारत का संविधान कैसा है।
उत्‍तर - लिखित एवं विश्‍व का सबसे व्‍यापक संविधान ।

प्रश्‍न 13- भारत में किस प्रकार की शासन व्‍यवस्‍था अपनाई गई है।
उत्‍तर - ब्रिटिश संसदात्‍मक प्रणाली ।

प्रश्‍न 14- भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है।
उत्‍तर - सर्वोच्‍च न्‍यायालय ।

प्रश्‍न 15- भारत के संविधान में संघीय शब्‍द की जगह किन शब्‍दों को स्‍थान दिया गया ।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।

प्रश्‍न 16- भारतीय संविधान में कितनी सूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।

प्रश्‍न 17- भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्‍त करता है।
उत्‍तर - भारतीय जनता से ।

प्रश्‍न 18- लिखित संविधान की अवधारणा ने कहॉ जन्‍म लिया ।
उत्‍तर - फ्रांस ।

प्रश्‍न 19- अध्‍यात्‍मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहॉ हुआ ।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ।

प्रश्‍न 20- भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्‍त है।
उत्‍तर - 6 ।

प्रश्‍न 21- संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्‍बन्‍ध किस से है।
उत्‍तर - महत्‍वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतनभत्‍तों से ।

प्रश्‍न 22- कौन सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्‍यता दी गई है ।
उत्‍तर - आठवीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 23- दल बदल के अआधार पर निर्वाचित सदस्‍यों की अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी विवरण किस अनुसूची में है।
उत्‍तर - 10 वीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 24- संविधान की छठी अनुसूची किस राज्‍य में लागू नही है।
उत्‍तर - मणिपुर ।

प्रश्‍न 25- किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है।
उत्‍तर - तमिलनाडु ।

प्रश्‍न 26- भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची राज्‍य के नामों की सूची तथा राज्‍य क्षेत्रों का व्‍यौरा देती है।
उत्‍तर - पहली अनुसूची ।

प्रश्‍न 27- भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ।
उत्‍तर - प्रथम संशोधन द्वारा ।

प्रश्‍न 28- किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत उपराष्‍ट्रपति पद की व्‍यवस्‍था है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 63 ।

प्रश्‍न 29- समवर्ती सूची किस राज्‍य से सम्‍बन्धित नहीं है।
उत्‍तर - जम्‍मू कश्‍मीर से ।

प्रश्‍न 30- संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ।
उत्‍तर - 47 विषय ।

प्रश्‍न 31- वर्तमान में राज्‍य सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 66 विषय ।

प्रश्‍न 32- वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 97 विषय ।

प्रश्‍न 33- किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्‍यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन केबारे में प्रावधान है।
उत्‍तर - छठी अनुसूची में ।

प्रश्‍न 34- भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।

प्रश्‍न 35- भारतीय संघ में किसी राज्‍य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को 1

प्रश्‍न 36- 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्‍तरदायी है ।
उत्‍तर - सरदार पटेल ।

प्रश्‍न 37- भाषायी आधार पर राज्‍यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ।
उत्‍तर - 1956 ई. ।

प्रश्‍न 38- भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्‍य कौन सा गठित किया गया ।
उत्‍तर - आंध्रप्रदेश ।

प्रश्‍न 39- राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया ।
उत्‍तर - 1953 ई. ।

प्रश्‍न 40- नए राज्‍य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को !