Wednesday, March 25, 2020

विज्ञान के प्रश्नों

प्रश्‍न 1 -आयोडीन की कमी के कारण क्‍या होता है- 
(a) -अवटु अतिक्रिया 
(b) - घेंघा 
(c) - मिजेट 
(d) - मधुमेह 
उत्‍तर -घेंघा । 

प्रश्‍न 2 -दूध का धवल रंग निम्‍न में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है- 
(a) - लैक्‍टोस 
(b) - ऐल्‍बूमिन 
(c) - कैरोटिन 
(d) - कैसीम 
उत्‍तर - कैसीम । 

प्रश्‍न 3 - विटामिन-A प्रचुर होता है- 
(a) - सेम में 
(b) - चावल में 
(c) - गाजर में 
(d) - नींबू में 
उत्‍तर - गाजर में । 

प्रश्‍न 4 -एनोस्मिया कहते हैं- 
(a) - स्‍वाद संवेदना की कमी को 
(b) - प्राण संवेदना की कमी को 
(c) - स्‍पर्श संवेदना की कमी को 
(d) - ऊष्‍मा संवेदना की कमी को 
उत्‍तर - प्राण संवेदना की कमी को । 

प्रश्‍न 5 -गोल्‍डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है- 
(a) - विटामिन-A की 
(b) - विटामिन-B की 
(c) - विटामिन-C की 
(d) - विटामिन-K की 
उत्‍तर - विटामिन-A की । 

प्रश्‍न 6 -कोलेस्‍टेरोल है- 
(a) - पर्णहरित का प्रकार 
(b) - क्‍लोरोफोर्म का एक यौगिक 
(c) - जन्‍तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्‍कोहॉल 
(d) - क्रोमियम लवण 
उत्‍तर -जन्‍तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्‍कोहॉल । 

प्रश्‍न 7 -पीलिया में दुष्‍प्रभावित होता है- 
(a) - अग्‍नाशय 
(b) - अमाशय 
(c) - यकृत 
(d) - छोटी आंत 
उत्‍तर -यकृत । 

प्रश्‍न 8 - EEG से जिस अंग की कार्यप्रणाली प्रकट होती है, वह है- 
(a) -ह्दय 
(b) - मस्तिष्‍क 
(c) - कान 
(d) - यकृत 
उत्‍तर -मस्तिष्‍क । 

प्रश्‍न 9 -जिस बीमारी में रक्‍त में शर्करा का स्‍तर बढ जाता है, उसका नाम है- 
(a) - डायबिटीज मेलिटस 
(b) - डायबिटीज इन्‍सीपिडस 
(c) - डायबिटीज इम्‍फैकट्स 
(d) - डायबिटीज शुगरेन्सिस 
उत्‍तर - डायबिटीज मेलिटस । 

प्रश्‍न 10 -चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है- 
(a) - हर जर्मों का 
(b) - दुर्बल जर्मों का 
(c) - जीवित प्रतिरक्षियों का 
(d) - सक्रियित जर्मों का 
उत्‍तर - जीवित प्रतिरक्षियों का । 

प्रश्‍न 11- स्‍पूतनिक-2 में किस जानवर को अं‍तरिक्ष में छोड़ा गया था- 
(a) - चूहा 
(b) - बिल्‍ली 
(c) - भेड़ 
(d) - कुत्‍ता 
उत्‍तर - कुत्‍ता । 

प्रश्‍न 12 -फिश कल्‍चर का अध्‍ययन क्‍या कहलाता है- 
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर 
(b) - पिसीकल्‍चर 
(c) - किटिकल्‍चर 
(d) - इनमें से कोई नहीं 
उत्‍तर - पिसीकल्‍चर । 

प्रश्‍न 13 -सिल्‍क के कीड़े के पालन-पोषण को क्‍या कहते हैं- 
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर 
(b) - सेरीकल्‍चर 
(c) - किटिकल्‍चर 
(d) - इनमें से कोई नहीं 
उत्‍तर -सेरीकल्‍चर । 

प्रश्‍न 14 -विश्‍व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है- 
(a) - लेक विक्‍टोरिया 
(b) - कैस्पियन सागर 
(c) - लेक सुपीरियर 
(d) - काला सागर 
उत्‍तर -कैस्पियन सागर । 

प्रश्‍न 15 -किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है- 
(a) - सिल्‍वर 
(b) - जिंक 
(c) - सोडियम 
(d) - एल्‍युमीनियम 
उत्‍तर - सोडियम । 

प्रश्‍न 16 - निम्‍न में से किसे कौन-सा सबसे चमकदार ग्रह है- 
(a) - बुध 
(b) - मंगल 
(c) - शुक्र 
(d) - बृहस्‍पति 
उत्‍तर - शुक्र । 

प्रश्‍न 17 -पृथ्‍वी के धरातल का लगभग........... प्रतिशत समुद्र है- 
(a) - 50 % 
(b) - 70 % 
(c) - 60 % 
(d) - 80 % 
उत्‍तर - 70 % । 

प्रश्‍न 18 -भारतीय जलवायु को क्‍या कहा जाता है- 
(a) - भूमध्‍यसागरीय 
(b) - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून 
(c) - उप उष्‍णकटिबन्‍धीय 
(d) - भूमध्‍यीय 
उत्‍तर - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून । 

प्रश्‍न 19 -भारत का सबसे पहला परमाणु संयंत्र कहां स्‍थापित किया गया था- 
(a) - सूरत (गुजरात) 
(b) - तारापुर (महाराष्‍ट्र) 
(c) - ट्रांबे (महाराष्‍ट्र) 
(d) - शोलापुर (महाराष्‍ट्र) 
उत्‍तर -तारापुर (महाराष्‍ट्र) । 

प्रश्‍न 20 -सभी कवक सदैव होते हैं- 
(a) -परजीवी 
(b) -स्‍वपोषी 
(c) - विविधपोषी 
(d) - मृतोपजीवी 
उत्‍तर - विविधपोषी ।